16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल की बेलगाम दाम पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, बीजेपी का नया नाम दिया ‘भयंकर जनलूट पार्टी’

Petrol price : पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 21.50 लाख करोड़ रुपये जनता से वसूले हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ईंधन-टैक्स-जीवी मोदी सरकार देश की जनता के लिए अभिशाप बन गई है. उसने मई 2014 से आज तक पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर 21.50 लाख करोड़ की लूट की है. इसलिए बीजेपी का नया नाम है ‘भयंकर जनलूट पार्टी' है.

  • जनता के लिए अभिशाप बन गई है ईंधन-टैक्स-जीवी मोदी सरकार : सुरजेवाला

  • 26 मई 2014 को 108.05 प्रति बैरल थी कच्चे तेल की कीमत

  • मई 2014 में 57.28 रुपये प्रति लीटर थी डीजल की कीमत

Petrol price : देश में पेट्रोल-डीजल के बेलगाम दाम पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उसने बीजेपी का नया नाम ‘भयंकर जनलूट पार्टी’ दिया है. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को सरकार पर ‘ईंधन टैक्सजीवी’ होने का आरोप भी लगाया है. उसने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में कटौती कर देश की आम जनता को राहत प्रदान की जाए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 21.50 लाख करोड़ रुपये जनता से वसूले हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ईंधन-टैक्स-जीवी मोदी सरकार देश की जनता के लिए अभिशाप बन गई है. उसने मई 2014 से आज तक पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर 21.50 लाख करोड़ की लूट की है. इसलिए बीजेपी का नया नाम है ‘भयंकर जनलूट पार्टी’ है.

100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 11 दिन से लगातार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. 1 मई 2019 के बाद आज तक पेट्रोल की कीमतें 15.21 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमतें 15.33 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जा चुकी. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये पार और डीजल 90 रुपये पार हो गया है. उन्होंने दावा किया कि आम जनमास कह रहा है कि प्रधानमंत्री का एक ही नारा है- ‘हम दो, हमारे दो’, ‘डीजल 90, पेट्रोल सौ.’

पेट्रोल की कीमतों में 26 फीसदी बढ़ोतरी

सुरजेवाला ने कहा, ‘शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है. उनके मुताबिक, 26 मई 2014 को कच्चे तेल की कीमत 108.05 प्रति बैरल थी, तो पेट्रोल की कीमत 71.51 रुपये प्रति लीटर थी. आज यह बढ़कर 90.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है यानी कच्चे तेल की कीमत 41 फीसदी कम हो गई, पर पेट्रोल की कीमत 26 फीसदी बढ़ गई.

40 फीसदी से अधिक बढ़ी डीजल की कीमत

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मई 2014 में डीजल की कीमत 57.28 रुपये प्रति लीटर थी, जो आज बढ़कर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यानी कच्चे तेल की कीमत 41 फीसदी कम हो गई, लेकिन फिर भी डीजल की कीमत 40.7 फीसदी बढ़ गई. उन्होंने कुछ आंकड़े जारी करते हुए सवाल किया कि मोदी सरकार 32 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर और 34 रुपये प्रति लीटर का डीजल 80 रुपये प्रति लीटर में क्यों बेच रही है?

मोदी सरकार ने काटी ओएनजीसी का बजट

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘सच्चाई यह है कि कच्चे तेल का घरेलू उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बजट ही मोदी सरकार ने काट दिया. साल 2020-21 में ओएनजीसी का बजट 32,501 करोड़ रुपये था. इस साल कम करके 29,800 करोड़ रुपये कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार तेल की लूट बंद करे तथा देश के 130 करोड़ लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती कर राहत दे.’

Also Read: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बहाने Tej Pratap Yadav ने पीएम मोदी की दाढ़ी पर साधा निशाना, कह डाली अजीब बात

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें