कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बुधवार को केरल के मदवना से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की फिर से शुरुआत की. यात्रा के 14वें दिन की शुरुआत के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं, इस यात्रा को लेकर केरल हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ट्रैफिक की समस्या देखी जा रही है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं.
केरल उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर राज्य सरकार और पुलिस को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी सड़क को अवरूद्ध नहीं करे. पीआईएल में यात्रा के मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर होने वाला खर्च भी कांग्रेस से लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
जनहित याचिका (पीआईएल) के जरिये यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही यात्रा सड़क के सिर्फ आधे हिस्से पर हो और सड़क के शेष हिस्से को वाहनों की मुक्त रूप से आवाजाही के लिए खाली रखा जाए. अधिवक्ता विजयन के. द्वारा दायर याचिका मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी चाले की पीठ के समक्ष गुरुवार को सुनवाई होने के लिए सूचीबद्ध की गई.
Also Read: राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को भिजवाया निमंत्रण, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का किया आग्रह
कांग्रेस की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई थी. यह 150 दिनों में 3,750 किमी की दूरी तय कर कश्मीर पहुंचेगी. याचिका में कांग्रेस, राहुल गांधी, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के. सुधाकरन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन को पक्षकार भी बनाया गया है. याचिका में दलील दी गई है कि यात्रा जिस तरीके से की जा रही है उसने वाहनों के मुक्त रूप से आवागमन और आम आदमी के आने-जाने को बाधित किया है तथा जिन इलाकों से यह यात्रा गुजर रही है वहां आम आदमी का जीवन ठहर सा जाता है.
(भाषा- इनपुट)