कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल युवकों ने हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए.

By Samir Kumar | December 18, 2022 10:20 AM

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह राजस्थान के दौसा के कालाखो से शुरू हुई. वहीं, इस यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए.

सचिन पायलट ने राहुल गांधी को दिखा दी अपनी ताकत!

बताते चलें कि आज राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 15वं दिन है. अभी तक राजस्थान में उनकी यात्रा काफी सफल बताई जा रही है. इससे पहले, 16 दिसंबर को जब यह यात्रा सचिन पायलट के गढ़ माने जाने वाले दौसा पहुंची थी, तो वहां भारी भीड़ ने राहुल गांधी का स्वागत किया. बताया जा रहा है कि दौसा में भारी भीड़ जुटाकर एक तरह से सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने अपनी ताकत भी दिखा दी. उन्होंने बता दिया कि वो अपनी जिद पर क्यों अड़े हैं.


गहलोत और पायलट विवाद पर राहुल ने कही थी ये बात

वहीं, 16 दिसंबर को दौसा में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान से भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान संकट पर फैसला ले लिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने आई है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इसपर क्या फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में यह स्पष्ट हो जाएगा कि सचिन पायलट को कमान सौंपी जाएगी या फिर अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री के पद बने रहेंगे.

Also Read: PM MODI: मिशन नॉर्थ-ईस्ट पर पीएम मोदी, मेघालय-त्रिपुरा को देंगे 6800 करोड़ की सौगात

Next Article

Exit mobile version