15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress: ‘भारत जोड़ो यात्रा 2.0’ की होगी शुरुआत, अरुणाचल से गुजरात तक निकलेगी यात्रा !

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष "तपस्या" को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें सभी भाग लेने के लिए तैयार हैं. राहुल कई मौकों पर अपनी इस यात्रा को तपस्या का नाम दे चुके हैं. महाधिवेशन के समापन के बाद रमेश ने कहा, "संभावना है कि यह यात्रा पासीघाट से शुरू हो और इसका समापन पोरबन्दर में हो.

Congress: कांग्रेस “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद अब देश के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी भाग के बीच यात्रा निकालने पर विचार रही है. संभव है कि यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबन्दर के बीच निकाली जाए. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने “पीटीआई-भाषा ” के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महाधिवेशन में दिए गए अपने संबोधन के दौरान यात्रा के बारे में संकेत दिये.

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे की तारीफ

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे “तपस्या” को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें सभी भाग लेने के लिए तैयार हैं. राहुल कई मौकों पर अपनी इस यात्रा को तपस्या का नाम दे चुके हैं. महाधिवेशन के समापन के बाद रमेश ने कहा, “संभावना है कि यह यात्रा पासीघाट से शुरू हो और इसका समापन पोरबन्दर में हो. इसको लेकर बहुत सारा उत्साह और ऊर्जा है. व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि इसकी जरूरत भी है.”

‘पूरब से पश्चिम के बीच निकलेगी यात्रा’

उन्होंने कहा, “पूरब से पश्चिम के बीच निकलने वाली यात्रा का प्रारूप दक्षिण से उत्तर की ओर निकाली गई यात्रा से अलग होता है. शायद यह यात्रा उतने व्यापक स्तर पर नहीं हो.” कांग्रेस महासचिव ने बताया कि अगले कुछ हफ्ते में सबकुछ तय कर लिया जाएगा.

Also Read: Nagaland Elections 2023 : नगालैंड में बदलेगा इतिहास! कोई महिला नहीं बनी विधायक, इस बार 4 महिलाएं मैदान में
परिस्थिति को देखते हुए यात्रा के लिए मल्टी मोडल इस्तेमाल हो सकता है

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की भौगोलिक और जलवायु संबंधी परिस्थिति को देखते हुए यात्रा के लिए अलग-अलग परिवहन माध्यम (मल्टी मोडल) इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन बुनियादी रूप से यह पदयात्रा ही होगी. रमेश ने कहा कि इस यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों की संख्या “भारत जोड़ो यात्रा ” के मुकाबले कम हो सकती है. “भारत जोड़ो यात्रा” पिछले साल सात सितंबर से आरंभ हुई थी और करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 30 जनवरी को श्रीनगर में पूरी हुई थी. इसमें राहुल गांधी समेत करीब 200 “भारत यात्री” शामिल हुए थे.

सोर्स: इनपुट भाषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें