16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव, 6 गारंटी से जनता को जीतने की कोशिश, कर्नाटक की तरह चलेगा जादू..?

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हैदराबाद के पास तुक्कूगुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस तेलंगाना चुनाव को लेकर घोषणा की है कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कर्नाटक में अपनी पांच गारंटी योजना के दम पर चुनावी समर को फतह करने वाली कांग्रेस एक बार फिर यही दांव तेलंगाना में आजमा रही है. कांग्रेस तेलंगाना चुनाव के लिए लोगों के पास 6 गारंटी योजना लेकर आयी है. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हैदराबाद के पास तुक्कूगुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से लोगों के सामने 6 गारंटी योजना पेश की. जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.उन्होंने महालक्ष्मी योजना की गारंटी की घोषणा की जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके अलावा सोनिया गांधी ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की है.

क्या है कांग्रेस की छह गारंटी योजना

सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी. इस दौरान सोनिया गांधी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की भी अपील की. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस को इस महान राज्य तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अब इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है.

कांग्रेस के छह बड़े चुनावी वादे

1. महालक्ष्मी गारंटी योजनाः  कांग्रेस तेलंगाना चुनाव को लेकर घोषणा की है कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

2. गृह ज्योति गारंटी योजना- इसके अलावा कांग्रेस राज्य के सभी घरों को मुफ्त बिजली देने का वादा की है. कांग्रेस ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सभी घरों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे

3. रायथु भरोसा गारंटी- कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों को सालाना 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने खेतिहर मजदूरों को 12000 की सहायता करने का भरोसा जताया है. कांग्रेस ने धान की फसल पर 500 रुपए का बोनस देने का वादा किया है.

4. युवा विकासम- युवाओं विद्यार्थियों को रिझाने में कांग्रेस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में छात्रों को 5 लाख रुपये के विद्या भरोसा कार्ड देने का वादा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो हर मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल खोला जाएगा.

5. चेयुथा-  इस गारंटी के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि 4000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा लोगों को 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्यश्री बीमा मिलेगा.

6. इंदिरम्मा इंदु गारंटी: कांग्रेस के अपनी गारंटी योजना के जरिये यह भी वादा किया है कि जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है उन्हें मकान और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. यहीं नहीं तेलंगाना आंदोलनकारियों को 250 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे.

Also Read: CWC Meeting: देश में बह रही बदलाव की बयार, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोले खरगे- कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट जनादेश

गौरतलब है कि तेलंगाना समेत लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से नयी सीडब्ल्यूसी की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अनुशासित और एकजुट रहें तथा अपने व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखकर कांग्रेस की सफलता को प्राथमिकता दें तथा ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे पार्टी को नुकसान हो. कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में अगले लोकसभा और तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति, संगठन को मजबूत बनाने तथा कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें