6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura Election: त्रिपुरा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, कई घायल

विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद त्रिपुरा में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय कुमार समेत कई लोग घायल हुए हैं.

Tripura Election Dates: त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें कांग्रेस नेता और त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार समेत कई लोग घायल हुए हैं. अजय कुमार ने ट्वीट कर बीजेपी समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी विधायक और त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदी में कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया गया है.

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, यही होता है बीजेपी के राज में आवाज उठाओ, तो हमला करवा देते हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं और लड़ाई जारी रखूंगा. वीडियो में वह अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. उन्हें कई जगहों पर चोट के निशान भी हैं. उनका आरोप हैं कि मजलिसपुर में बाइक रैली के दौरान उन पर पथराव हुआ. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ने उन्हें रोका और फिर अचानक उनके कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.


त्रिपुरा में 16 फरवरी को होगा चुनाव

मालूम हो कि बुधवार को त्रिपुरा के साथ ही नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही इन तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव है. जबकि, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, तीनों राज्‍यों में 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

Also Read: BJP-RSS पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप, बोले- देश में नफरत और हिंसा का माहौल, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता

झारखंड कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

इधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने डॉ अजय कुमार पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए भाजपा के लोग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. भाजपा के लोगों का लोकतंत्र और लोकशाही पर भरोसा नहीं रहा. इस कारण सत्ता में बने रहने के लिए त्रिपुरा सरकार के मंत्री के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के राजनैतिक कार्यक्रम पर गुंडों से हमला करवाया गया. उन्होंने चुनाव आयोग से इस घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार के इस मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. वहीं, विधायक दल के नेता सह झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि त्रिपुरा में मानो जंगलराज है. यहां मंत्री सड़कों पर हमले करा रहे हैं. कहा कि हम डॉ अजय कुमार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें