कांग्रेस ने भाजपा पर राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने के लिए घटिया चाल चलने का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि विरोध स्वरूप इसके कार्यकर्ता और नेता 12 जुलाई को हर राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास मौन सत्याग्रह करने वाले हैं. हालांकि, कांग्रेस ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित चार राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश) में निर्धारित मौन सत्याग्रह रद्द कर दिया है. यह सत्याग्रह अब यह 16 जुलाई को होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी.
Congress has called off the scheduled "Maun Satyagrah" in four states (Delhi, Haryana, Punjab and Himachal Pradesh) which are affected due to heavy rain and flood. It will now take place on 16th July: Congress General Secretary KC Venugopal
(File pic) pic.twitter.com/G3zwbunHXZ
— ANI (@ANI) July 11, 2023
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि गांधी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सर्वाधिक मजबूत और मुखर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. वेणुगोपाल ने कहा, बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा के बाद, राहुल गांधी ने लोकसभा में एक ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों का खुलासा किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि परिणामस्वरूप, भाजपा ने गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने के लिए अपनी घटिया चाल चली.
कांग्रेस ने कहा था कि वह गुजरात हाई कोर्ट द्वारा 2019 के मानहानि मामले में गांधी की मोदी उपनाम टिप्पणी पर उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. इसने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नयी तरकीबें ढूंढ़ रही है क्योंकि वह उनके सच बोलने से घबरा गई है. वेणुगोपाल ने कहा कि गांधी निडर होकर सत्तारूढ़ शासन का मुकाबला करने और भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने के अपने संकल्प पर दृढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद के बाहर भी वह लोगों की आवाज और ऐसे नेता बने हुए हैं जिन पर लोग भरोसा कर सकते हैं.
वेणुगोपाल ने दावा किया, परिणामस्वरूप, न केवल कांग्रेस, बल्कि पूरा देश उन्हें गलत तरीके से और प्रतिशोध के चलते अयोग्य ठहराए जाने से आक्रोशित है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, हम 140 करोड़ भारतीयों से अपील करते हैं कि चाहे वे किसी से भी संबद्ध हों, वे न्याय और स्वतंत्रता की शक्तियों के साथ खड़े हों, लोकतंत्र को कमतर किए जाने के खिलाफ खड़े हों. वेणुगोपाल ने कहा कि विरोध स्वरूप कांग्रेस की सभी प्रदेश इकाइयां 12 जुलाई, 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर प्रत्येक राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास मौन सत्याग्रह करेंगी. (भाषा इनपुट के साथ)