Karnataka Elections 2023: दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस अहम बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. चर्चा यह भी है कि उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट पर मुहर लगाई गई है. बताते चलें कि अगले कुछ महीनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं.
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 18 मार्च को जारी हो सकती है. इसके पहले, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राज्य के विजयपुरा में एक बैठक कर मंथन किया था. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले पार्टी करीब 120 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बताते चलें कि राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक पहुंचने वाले हैं. यहां वे बेलगावी में पार्टी की मेगा रैली में शामिल होंगे.