Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में चल रही है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम किसी भी पल जारी हो सकते हैं. कांग्रेस की इस अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद है.
बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. पार्टी जल्द ही चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा 4 अप्रैल को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद की जा सकती है. सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि उनके दूसरे निर्वाचन क्षेत्र कोलार से चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी आलाकमान को फैसला करना है.
#WATCH | Congress Central Election Committee (CEC) meeting is underway regarding the upcoming Karnataka Assembly Elections at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/7rf3Pbqizn
— ANI (@ANI) April 4, 2023