महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने मनाया ‘ब्लैक फ्राईडे’, सड़क से संसद तक नेताओं ने बोला हल्ला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी काले कपड़े पहने. उन्होंने कहा कि महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है. सरकार को कुछ करना पड़ेगा. हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 12:19 PM

नई दिल्ली : महंगाई और जीएसटी पर कांग्रेस ने आज शुक्रवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘ब्लैक फ्राईडे’ मनाया. उसके नेताओं ने ‘काले कपड़े’ पहनकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया. महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहने और इसी परिधान में वे सभी संसद भी पहुंचे. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काला कुर्ता और पगड़ी पहनी.

सोनिया, प्रियंका और राहुल ने भी पहने काले कपड़े

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी काले कपड़े पहने. उधर, सोनिया गांधी ने भी काले कपड़े और मास्क पहनकर संसद पहुंची. प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है. सरकार को कुछ करना पड़ेगा. हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (केंद्रीय वित्त मंत्री) जिस मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल की बात कर रही हैं, वह कुछ और है. मुझे नहीं लगता कि वित्त मंत्री को भारत की अर्थव्यवस्था में क्या हो रहा है, इसकी कोई समझ है. उनको इसकी शून्य समझ. वह वहां एक मुखपत्र के रूप में है.’

असहमति व्यक्त करने वालों को जेल भेज रही सरकार : अशोक गहलोत

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज दिल्ली में जो रोक लगी है, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. जब विपक्ष में भाजपा या अन्य पार्टियां थीं, तब भी कई रैलियां हुई हैं, कोई रोक नहीं लगी. अगर शांतिपूर्ण तरीके से कोई रैली निकलती है और लोग जुड़ते हैं, तो इससे सरकार की आंखें खुलती हैं, मगर ये सरकार इससे भी चूकना चाहती है. उन्होंने कहा कि असहमत व्यक्त करने वालों को आप जेल भेज रहे हो. इस पर ना मीडिया बोल रहा है और ना जनता बोल पा रही है. अगर ये बात समझ नहीं आएगी, तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और सरकार को दिक्कत आएगी. महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी का जो बहाना इन लोगों ने कर रखा है, लोग इससे बहुत दुखी हैं. लोग डर के कारण बोल नहीं पा रहे हैं, इतना भय पैदा हो गया है. सरकार समझ नहीं पा रही है. इस देश में लोकतंत्र बस नाम का है.

Also Read: ‘महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन को रोकने की कोशिश’, बोले अजय माकन- केन्द्र सरकार बना रही दबाव
महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी लूट के खिलाफ होगा आंदोलन

वहीं, कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी की लूट आदि के खिलाफ कांग्रेस आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. यह आंदोलन हमारा गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में चलेगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर आप इस सबसे त्रस्त हैं तो हमारा साथ दिजीए.

Next Article

Exit mobile version