Congress Chintan Shivir: कांग्रेस को कई राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब इसे लेकर कांग्रेस एक चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस का ये चिंतन शिविर 13 मई से लेकर 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होगा. इससे पहले पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की जा चुकी हैं. कांग्रेस ने अपने इस चिंतन शिविर के लिए 6 अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है.
हर कमेटी एक मुद्दे पर चर्चा करेगी. जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उनमें किसान और कृषि, युवा और बेरोजगारी, संगठनात्मक प्रस्ताव, सोशल एंपावरमेंट, इकनॉमिक स्टेट और पॉलिटकल अफेयर्स जैसे मुद्दे शामिल हैं. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनीतिक मामलों की समन्वय समिति के संयोजक होंगे. कांग्रेस के जी23 के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद एवं शशि थरूर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, लोकसभा सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी, गौरव गोगोई, सप्तगिरी उलका, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और रागिनी नायक भी इस समिति में शामिल हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद कांग्रेस की सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मामलों की समन्वय समिति के संयोजक बनाए गए हैं. मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, कुमारी सैलजा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नबम तुकी, नारायणभाई राठवा, एंटो एंटनी और के. राजू भी इस समिति में शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम अर्थव्यवस्था संबंधी समन्वय समिति के संयोजक होंगे. इसमें G23 के दो सदस्यों आनंद शर्मा एवं मनीष तिवारी, सचिन पायलट, राजीव गौड़ा, परिनीति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनेत को शामिल किया गया है.
कांग्रेस महासचिव और G23 के एक और सदस्य मुकुल वासनिक को संगठन के मामलों की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें अजय माकन, तारिक अनवर, रमेश चेन्निथाला, रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, नेटा डिसूजा और मीनाक्षी नटराजन को भी जगह दी गई है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और G23 के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसान एवं कृषि से संबंधित समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें G23 के सदस्य एवं राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा टी एस सिंह देव, शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अरुण यादव, गीता कोड़ा और अजय कुमार लल्लू को भी शामिल किया गया है.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राज वडिंग को युवा एवं सशक्तीकरण मामलों की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें श्रीनिवास बीवी, नीरज कुंदन, कृष्ण बायरे गौड़ा, कृष्णा अल्लावरू, अलका लांबा, रोजी एम जॉन, अभिषेक दत्त, करिश्मा ठाकुर और अंकिता दत्ता को शामिल किया गया है.
Also Read: Congress: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की अहम बैठक, PK को लेकर अंतिम नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद!