Congress Chintan Shivir Last Day: राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के आखिरी दिन आज रविवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन के दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उदयपुर नव संकल्प शिविर में जो भी मंथन हुआ है, उसको लागू किया जाएगा.
कांग्रेस चिंतन शिविर में एकत्रित हुए नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम नई ऊर्जा और नई सोच के साथ लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि नव संकल्प में जो भी हमने तय किया है, हम लॉच कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने बताया कि हम 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ों यात्रा’ शुरू करेंगे. इस यात्रा में सभी युवा और सभी नेता में शामिल होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया कि यह यात्रा बिना किसी ब्रेक के जारी रहेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द्र व हमारे संविधान की वैल्यू को बचाना है. सोनिया गांधी ने बताया कि दूसरे चरण में जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा. इसमें अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे को उठाया जाएगा.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आम चुनाव को फोकस करते हुए इन मुद्दों पर अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की नियमित बैठकें आयोजित कर राजनीतिक मुद्दों को समझा जाएगा और पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा. कांग्रेस चिंतन शिविर के अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक विशेष नारा भी दिया. हम वापस आएंगे. हम वापस आएंगे. इसके बाद सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारा नव संकल्प है.
वहीं, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से है, इसीलिए ये इतनी आसान नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि ये विचारधारा देश के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि मेरे प्यारे देश में इतना क्रोध और हिंसा फैल सकती है.
Also Read: Tripura News: माणिक साहा बने त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई