कांग्रेस का दावा- चुनाव से पहले फोन हैक करने की साजिश रच रही मोदी सरकार

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विदेशी मदद लेकर लोगों के फोन हैक करने की एक साजिश है.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2023 10:11 PM
an image

कांग्रेस ने उस खबर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार पर रविवार को निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई स्पाइवेयर प्रणाली हासिल करने पर विचार कर रही है.

कांग्रेस का दावा- फोन हैक करने की साजिश रच रही मोदी सरकार

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विदेशी मदद लेकर लोगों के फोन हैक करने की एक साजिश है.

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर में हुआ बड़ा खुलासा

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर में दावा किया गया है कि केंद्र विवादास्पद पेगासस प्रणाली की तुलना में ‘लोअर प्रोफाइल’ वाले नए स्पाइवेयर को खरीदने पर विचार कर रहा है.

जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर लगाया लोकतंत्र पर हमला करने का आरोप

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘मोदी सरकार ने पिछले चुनावों से पहले विदेशी मदद से पेगासस द्वारा देश के नागरिकों, विपक्ष, न्यायपालिका, चुनाव आयुक्त, पत्रकारों पर जासूसी की. अब चुनाव से पहले एक बार फिर विदेशी सहायता लेकर देशवासियों के फोन को हैक कराने की साजिश सामने आ गई है. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है.

67 करोड़ लोगों के डेटा चोरी मामले में भी कांग्रेस ने सरकार को घोरा

कांग्रेस ने 66.9 करोड़ व्यक्तियों और निजी संगठनों का निजी एवं गोपनीय डेटा चोरी मामले में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि यह भारतीयों की निजता एवं सुरक्षा पर हमला है. तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को बताया था कि उसने 24 राज्यों तथा आठ महानगरों के 66.9 करोड़ व्यक्तियों और निजी संगठनों का निजी एवं गोपनीय डेटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, भारत के 67 करोड़ लोगों की निजी जानकारियां कैसे और क्यों चोरी हो गईं? सेना का डाटा किसने और कैसे चोरी किया?

Exit mobile version