Karnataka Election: ‘कांग्रेस जीतेगी विधानसभा चुनाव’, खरगे ने कहा विजयी उम्मीदवारों की राय से तय होगा CM
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि, हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
नई दिल्ली: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि, हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेंगे और विजयी उम्मीदवारों की राय के साथ आलाकमान मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय होगा.
राहुल और प्रियंका करेंगे प्रचार
खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी राज्य में कांग्रेस मजबूत है और पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में प्रचार करेंगे, पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर काम किया- खरगे
उन्होंने कहा “कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर काम किया है. हमारे पास चुनाव जीतने की पूरी संभावना है, इसलिए प्रधानमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों को कर्नाटक भेज रहे हैं और वे खुद और गृह मंत्री राज्य का दौरा कर रहे हैं.”
कांग्रेस वहां मजबूत है और जीतेगी- खरगे
खरगे ने कहा, ” इतिहास में शायद यह पहली बार है कि इतने सारे लोग कांग्रेस के पीछे पड़े हैं, लेकिन कांग्रेस वहां मजबूत है और जीतेगी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य का दौरा करेंगे.”