15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन पायलट ने बढ़ायी कांग्रेस की मुश्किलें, सीएम गहलोत पर कसा तंज, कहा- हर गलती सजा मांगती है

सचिन पायलट ने हाल में तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करना और इसका पुनर्गठन, सरकारी नौकरी के लिये भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे नीत पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराना शामिल है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा के गुर्जर छात्रावास में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके तेवर तीखे थे. इशारों-इशारों में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला किया. पायलट ने कहा, अगर हम गरीबों की मदद करें, तो केंद्र के नेता कहते हैं कि खजाने का दिवाला निकल जाएगा. जबकि यहां लोग कहते हैं, युवाओं की मदद की तो मानसिक दिवालियापन हो जाएगा. कुछ दिनों पहले पेपर पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को गहलोत ने मानसिक दिवालियापन बता दिया था.

पायलट ने गहलोत पर खान आवंटन को लेकर भी निशाना साधा

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खान आवंटन को लेकर भी निशाना साधा. इसके लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सहारा लिया. उन्होंने कहा, आपने खान आवंटित कर दी चोरी पकड़ी तो रद्द कर दी लेकिन आवंटन तो किया था ना. पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, हर गलती की कीमत सजा मांगती है. दरअसल एक साक्षात्कार में कुछ दिनों पहले गहलोत ने कहा था कि खान दी गई थी, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. पायलट ने गहलोत के बयान को दोहराते हुए कहा, हर गलती की की कीमत सजा मांगती है.

पायलट बोले- न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे

सचिन पायलट ने कहा, जनता का विश्वास उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है और वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे और अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे. पायलट राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर राज्य की वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पिछली सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में कथित निष्क्रियता को लेकर निशाना साधते रहे हैं.

Also Read: सचिन पायलट की नई पार्टी पर केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह महज एक अफवाह, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

तीन मांगों पर अड़े सचिन पायलट

सचिन पायलट ने हाल में तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करना और इसका पुनर्गठन, सरकारी नौकरी के लिये भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे नीत पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराना शामिल है.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नहीं थम रहा विवाद

राजस्थान कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लगातार विवाद हराता जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने विश्वास जताया है कि राजस्थान में पार्टी के भीतर कलह का एक सकारात्मक समाधान निकाल लिया जाएगा और सचिन पायलट द्वारा एक नयी पार्टी बनाने की खबरों को खारिज किया था. गौरतलब है कि वर्ष 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है. साल 2020 में सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें