10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाम नबी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदीमय हो गया है आजाद का डीएनए

गुलाम नबी आजाद के आरोपों से बिफरी कांग्रेस ने भी जमकर पलटवार किया. कांग्रेस ने आरोप के जवाब में कहा कि उन्हें पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है. जयराम रमेश ने पूछा कि आजाद अपने विश्वासघात को सही क्यों ठहरा रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि उनका डीनएनए मोदी-मय हो गया है.

Congress on Gulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी के खिलाफ मुखर हो गये हैं. आजाद अपने पुराने दल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘बीमार’ कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज कम्पाउंडर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले होने के कांग्रेस के आरोप पर भी उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए उनपर निशाना साधा है.

कांग्रेस की नींव कमजोर- आजाद: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पहली बार आजाद मीडिया से मुखातिब हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है. गौरतलब है कि आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से बीते शुक्रवार को ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है. राहुल गांधी को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि राहुल गांधी का व्यवहार अपरिपक्व और बचकाना है.

कांग्रेस ने किया पलटवार: इधर गुलाम नबी आजाद के आरोपों से बिफरी कांग्रेस ने भी जमकर पलटवार किया. कांग्रेस ने आरोप के जवाब में कहा कि उन्हें पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि आजाद हर मिनट अपने ‘विश्वासघात’ को सही क्यों ठहरा रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि उनका डीनएनए मोदी-मय हो गया है.

वहीं, डीएनए मोदी-मय’ होने के कांग्रेस के आरोप को लेकर आजाद ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि नरेंद्र मोदी से वह लोग मिले हुए हैं जो उनका सपना पूरा करने में उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ कहा था. इसमें जो लोग उनकी मदद कर रहे हैं वह नरेंद्र मोदी से मिले हुए हैं. जो संसद में भाषण देकर उनसे गले मिलते हैं और कहते हैं हमारा दिल साफ है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- केवल राज्य की सरकारों को गिराने और बनाने में जुटी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें