Loading election data...

Congress Crisis : सोनिया गांधी और राहुल को करना होगा ये काम, निकल जाएगा कांग्रेस के संकट का हल

Congress Crisis : कांग्रेस में जारी घमासान के बीच कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने एक बड़ी बात की ओर इशारा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे सोनिया गांधी (SONIA GANDHI) और राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) पार्टी नेताओं से मिलना शुरू करते हैं, तो 50% समस्या हल हो जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 1:22 PM

कांग्रेस में जारी घमासान के बीच कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने एक बड़ी बात की ओर इशारा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी नेताओं से मिलना शुरू करते हैं, तो 50% समस्या हल हो जाएगी.

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अगर गांधी परिवार के हाथ में नहीं रहेगा तो पार्टी जीवित नहीं रहेगी, पार्टी को बचाये रखने के लिए अध्यक्ष गांधी परिवार में से ही होना चाहिए. अगर सोनिया जी अध्यक्ष नहीं रहना चाहती है तो राहुल या प्रियंका गांधी को अध्यक्ष होना चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं सामूहिक नेतृत्व की पैरवी करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि यह किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह पद के लिए नहीं है. यह मेरे देश के लिए है, जो सबसे ज्यादा महत्व रखता है…

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने यह टिप्पणी उस वक्त की है कि जब एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी और फिर उन पर सिब्बल की तरफ से निशाना साधे जाने के बाद विवाद हो गया था. बाद में सिब्बल ने कहा कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें सूचित किया कि उनके हवाले से जो कहा गया है वो सही नहीं हैं और ऐसे में वह अपना पहले का ट्वीट वापस लेते हैं…

सिब्बल ने ट्वीट किया, राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे सूचित किया कि उन्होंने वो कभी नहीं कहा था जो उनके हवाले से बताया गया है… ऐसे में मैं अपना पहले का ट्वीट वापस लेता हूं….

इससे पहले सिब्बल ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था कि उन्होंने पिछले 30 वर्षों में भाजपा के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया, इसके बावजूद ‘हम भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं.

खबरों में कहा गया था कि राहुल गांधी ने पत्र लिखने वाले नेताओं पर भाजपा के साथ साठगांठ का आरोप लगाया, हालांकि बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version