Congress CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 3 प्रस्ताव पारित, खरगे बोले- गंभीर आंतरिक चुनौतियों से घिरा देश
कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने बताया, कांग्रेस कार्य समिति एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है. विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है. हम देश की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है जो देश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं.
तेलंगाना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए. इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाये गये. बैठक में मणिपुर पर विशेष चर्चा की गयी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर कहा, देश इस समय गंभीर आंतरिक चुनौतियों से घिरा हुआ है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 3 प्रस्ताव पारित
बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 3 प्रस्ताव पारित हुए हैं. पहला, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के देहांत पर शोक प्रस्ताव है, दूसरा मणिपुर पर शोक प्रस्ताव और तीसरा शोक प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश की आपदा पर है। इस प्रस्ताव में यह भी मांग की गई है कि हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए ताकि सरकार से जो सहायता मिलनी है वह पर्याप्त मात्रा में मिले.
पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी की तैयारी
CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि हमें पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी चाहिए. वह मामला विचाराधीन है.
Hyderabad, Telangana | Congress MP P. Chidambaram says, "On the political situation, we believe that there is a challenge to the Constitutional and federal structure of the country. Federalism is being systematically weakened, state governments have been hampered, revenues to… pic.twitter.com/RN9I8GiID6
— ANI (@ANI) September 16, 2023
कांग्रेस कार्य समिति एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही
कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने बताया, कांग्रेस कार्य समिति एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है. विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है. हम देश की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है जो देश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं.
पीएम मोदी को मणिपुर के लिए दो घंटे का भी समय नहीं मिल रहा
कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 5 मई से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री को आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने और फिर जी20 के लिए वापस आने के लिए कई देशों का दौरा करने का समय मिल गया है. यह चौंकाने वाली और बेहद निराशाजनक है कि उन्हें मणिपुर जाने के लिए दो घंटे का समय नहीं मिला. संसद सत्र शुरू होने से ठीक पहले मणिपुर के दो मिनट के उल्लेख के अलावा, उन्होंने मणिपुर के बारे में कोई बात नहीं की है.
गंभीर आंतरिक चुनौतियों से घिरा देश, आग में घी डाल रही है भाजपा: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर हिंसा, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में सांप्रदायिक तनाव की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि देश गंभीर आंतरिक चुनौतियों से घिरा है और भारतीय जनता पार्टी आग में घी डालने का काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अपने शुरुआती संबोधन के दौरान संसद के विशेष सत्र को लेकर दावा किया कि सत्तारूढ पार्टी ‘विपक्ष विहीन’ संसद चाहती है और ऐसे में उसकी मंशा को लेकर सतर्क रहना होगा.
खरगे ने कहा, सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए
मल्लिाकर्जुन खरगे ने कई विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पिछली तीन बैठकों की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार हमले कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि सरकार को 2021 की जनगणना और इसके साथ ही जातिगत जनगणना करानी चाहिए, ताकि कमजोर वर्गों को खाद्य सुरक्षा कानून और अन्य योजनाओं को लेकर पूरा अधिकार मिल सके.
खरगे ने संसद के विशेष सत्र को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला
संसद के विशेष सत्र का उल्लेख करते हुए खरगे ने कहा, आप सबको पता है कि 18 सितंबर से मोदी सरकार ने 5 दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाया है. लंबे संशय के बाद चंद बातें एजेंडे के तौर पर आयी हैं, जिसमें प्रमुख है चुनाव आयोग पर सरकार का पूर्ण नियन्त्रण, परंतु हमें सत्तारूढ़ दल की मंशा को लेकर सतर्क रहना होगा. उन्होंने आरोप लगाया, यह सरकार विपक्ष विहीन संसद चाहती है. वो नहीं चाहती है कि उससे कोई सांसद, मीडिया या आम लोग सवाल पूछें. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के हमलों से हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन की तीन बैठकों की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हमारा कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, इनके हमले तेज होंगे.