18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के हमले के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी से कांग्रेस ने काटी ‘कन्नी’, जानें पूरा मामला

Charanjit Singh Channi remark on Amritpal Singh: बीजेपी के हमले के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लि है. जानें आखिर लोकसभा में ऐसा क्या हुआ.

Charanjit Singh Channi remark on Amritpal Singh : लोकसभा में गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसी बात कही जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई. कांग्रेस ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है. चन्नी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग 1975 की इमरजेंसी की बात करते हैं, लेकिन इस वक्त देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ और ‘अघोषित आपातकाल’ लगा है. यह इमरजेंसी ही है कि पंजाब में 20 लाख वोटरों द्वारा चुने गए एक संसद सदस्य को रासुका के तहत जेल में रखा गया है. वह संसद में अपने क्षेत्र के लोगों की बात नहीं रख सकते. यह भी इमरजेंसी की तरह ही है. चन्नी ने इस दौरान हालांकि किसी का नाम नहीं लिया.

कांग्रेस सांसद चन्नी के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद खडूर साहिब लोकसभा से निर्वाचित हुए अमृतपाल सिंह का उल्लेख कर रहे थे, जो अमृतपाल खालिस्तान समर्थक है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा- संसद के अंदर दिये गये कांग्रेस सांसद चन्नी के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले खालिस्तानियों को आज चन्नी खुला समर्थन दे रहे हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस खालिस्तानियों के साथ है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- कांग्रेस को जवाब देना होगा कि क्या पार्टी खालिस्तान के विचार का समर्थन करती है.

Read Also : बिहार, यूपी, दिल्ली पर बयान देकर बुरे फंसे पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, विपक्ष ने कहा- शर्मनाक

चन्नी को लेकर कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के संदर्भ में अपने सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी से दूरी बना ली है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ के माध्यम से पार्टी का विचार शेयर किया. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा व्यक्त किये गये विचार उनके अपने हैं. ये किसी भी तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रुख को नहीं दर्शाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें