Karnataka Election Result: कांग्रेस को ‘ऑपरेशन लोटस’ खौफ! विधायकों को सुरक्षित करने के लिए किया चॉपर का इंतजाम
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती है और कांग्रेस धीरे-धीरे जीत की ओर आगे बढ़ रही है. मगर कांग्रेस को 'ऑपरेशन लोटस' का भी खतरा सता रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने खासा तैयारी कर रखी है. इस बार कांग्रेस बीजेपी को कोई भी मौका नहीं देना चाहेगी.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती जारी है और कांग्रेस धीरे-धीरे जीत की ओर आगे बढ़ रही है. खबर लिखे जानें तक कांग्रेस 117 सीटों पर आगे चल रही थी. मगर इन सब के बीच कांग्रेस को ‘ऑपरेशन लोटस’ का भी खतरा सता रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने खासा तैयारी कर रखी है. इस बार कांग्रेस बीजेपी को कोई भी मौका नहीं देना चाहेगी.
जीतने वाले विधायकों के लिए 4 चॉपर तैयार
वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस ने जीतने वाले अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु पहुंचने को कहा है. पार्टी ने कुछ बड़े नेताओं और दूर दराज वाले विधायकों के लिए चॉपर की भी व्यवस्था की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बेंगलुरु में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार सिद्धारमैया शाम 5.30 बजे विषेश विमान से बेंगलुरु पहुंचेंगे. फिल्हाल वह मैसूर में हैं. कांग्रेस ने जीतने वाले विधायकों के लिए 4 चॉपर तैयार रखे हैं, जिन्हे जीत के बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाएगा.
जीतने वाले विधायकों को सर्टिफिकेट लेकर बेंगलुरू बुलाया गया
कांग्रेस पार्टी रुझानों पर नजर बनाए हुए है और जीतने वाले विधायकों को सर्टिफिकेट लेकर बेंगलुरू बुलाया गया है ताकी ‘ऑपरेशन कमल’ को फेल किया जा सके. खुद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन सब चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.