Congress: महिला वोटरों के सहारे सत्ता पर काबिज होने की कवायद 

कांग्रेस को उम्मीद है कि जिस तरह तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी महिलाओं के लिए किए गए वादे का लाभ चुनाव में पार्टी को मिला है, वैसा ही सियासी लाभ दिल्ली में मिल सकता है.

By Anjani Kumar Singh | January 6, 2025 6:50 PM

Congress: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों को साधने की कवायद जारी है. आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये देने के वादे की काट के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्यारी दीदी योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. 

कांग्रेस की इस घोषणा को दिल्ली के चुनाव में महिला वोटरों को साधने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी का मानना है कि अगर महिला मतदाताओं का साथ मिल गया तो दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुआ जा सकता है. कांग्रेस को उम्मीद है कि जिस तरह तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी महिलाओं के लिए किए गए वादे का लाभ चुनाव में पार्टी को मिला है, वैसा ही सियासी लाभ दिल्ली में मिल सकता है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उभार के बाद कांग्रेस का सियासी जनाधार लगातार कम होता गया है.

एक बार फिर कांग्रेस की कोशिश पुराने जनाधार को हासिल करने की है. कांग्रेस के सक्रिय होने से आम आदमी पार्टी को नुकसान होने की संभावना है. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहली गारंटी की घोषणा कर रही है. समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण कांग्रेस की प्राथमिकता रहे हैं. 


आप के खिलाफ आक्रामक होगी कांग्रेस

कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने केजरीवाल को फर्जीवाल और देशद्रोही करार दिया था. साथ ही माकन ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को अपनी भूल माना था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को माकन के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के बाहर करने के लिए सहयोगी दलों से बात करेगी. लेकिन लगता है कि आम आदमी पार्टी के अल्टीमेटम का कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ा है. 


सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में दिल्ली की हालत बदतर हुई है. एक बहुरुपिया और सपनों का सौदागर लोगों को सपने दिखाकर दिल्ली को बर्बाद कर रहा है. उसके हर सपने टूट रहे हैं. यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.

ऐसी खबरें हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के सक्रिय होने से आम आदमी पार्टी की बेचैनी बढ़ती जा रही है. क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस के मजबूत होने से आम आदमी पार्टी को नुकसान होना तय है. 

Next Article

Exit mobile version