Lok Sabha Election: MP की 12 और राजस्थान की 14 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते हैं नकुल

Lok Sabha Election: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन के भीतर जारी हो सकती है.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2024 12:05 PM
an image

Lok Sabha Election: सूत्रों के अनुसार कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामों को मंजूरी दे दी है, नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

मध्य प्रदेश के अलावा कांग्रेस सीईसी ने राजस्थान की 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलना तय हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें जालोर सीट से कांग्रेस टिकट दे सकती है.

8 मार्च को कांग्रेस से पहली सूची जारी की थी

कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीईसी ने लोकसभा चुनाव के लिए गत गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. सीईसी की बैठक में राज्य के लिए गठित विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाती है.

Also Read: देशभर में CAA लागू, चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, जानें किन्हें मिलेगी नागरिकता

Exit mobile version