कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, NSUI के इंचार्ज के रूप में हुए नियुक्त

जानकारी के लिए बता दें कन्हैया कुमार साल 2021 के सितम्बर महीने में कांग्रेस से जुड़े थे. कन्हैया को साल 2016 में जेएनयू में अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान कथित रूप से लगे देशद्रोही नारों के मामले में तीन छात्रों को आरोपी बताया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 7:57 PM
an image

कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कन्हैया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रभारी (NSUI) नियुक्त किया. इससे पहले, रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी जिन्होंने करीब ढाई साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था.

साल 2021 में कांग्रेस से जुड़े

जानकारी के लिए बता दें कन्हैया कुमार साल 2021 के सितम्बर महीने में कांग्रेस से जुड़े थे. कन्हैया को साल 2016 में जेएनयू में अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान कथित रूप से लगे देशद्रोही नारों के मामले में तीन छात्रों को आरोपी बताया गया था उनमें से एक कन्हैया कुमार भी थे. इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन, बाद में कन्हैया को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस मामले के बाद से ही कन्हैया को पहचान मिली थी. बता दें साल 2015 में कन्हैया को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया था.

बेगूसराय से कन्हैया ने लड़ा चुनाव

साल 2002 में कन्हैया कुमार ने पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में एडमिशन लिया. राजनीती में उनके करियर की शुरुआत यहीं से हुई थी. बाद में कन्हैया अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन का मेंबर बन गया था. अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद कन्हैया पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए जेएनयू में एडमिशन लिया. जानकारी के लिए बता दें कन्हैया सीपीआई में रहे चुके हैं और वह 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बेगुसराय से चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version