असम : अंकिता दत्ता को कांग्रेस ने किया निष्कासित, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कानून करेगा अपना काम
कांग्रेस की असम युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. अंकिता दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली/गुवाहाटी : कांग्रेस की असम युवा इकाई की अंकिता दत्ता को लेकर कांग्रेस-भाजपा में आमने-सामने दिखाई दे रही है. भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी पर मानसिक प्रताड़ना और भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी ने असम कांग्रेस युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अंकिता दत्ता के खिलाफ कांग्रेस की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि मैंने बयान दिया था कि ये आपकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लीजिए. यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, मुद्दे का समाधान करना चाहिए था. कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया, लेकिन मुद्दे का समाधान नहीं किया. अगर पार्टी समाधान नहीं करेगी, तो कानून अपना काम करेगा.
अंकिता ने युवा कांग्रेस के दो नेताओं पर लगाए आरोप
समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की असम युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. अंकिता दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इससे पहले उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
तारिक अनवर ने जारी किया निष्कासन का आदेश
असम कांग्रेस युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता की ओर से भारतीय युवा कांग्रेस के दो पदाधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने एक आदेश किया. तारिक अनवर की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने असम प्रदेश युवा कांग्रेस की अध्यक्ष अंकिता दत्ता को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
Hon'ble Congress President has expelled Dr. Angkita Dutta, President Assam Pradesh Youth Congress, from the primary membership of the party, for six years, for her anti-party activities, with immediate effect. pic.twitter.com/jEofAiRlja
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 22, 2023
क्या है मामला
असम कांग्रेस युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि जब भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार ने यौन उत्पीड़न किया और मीटू आया था. उन्हें हटने के लिए विवश होना पड़ा. अब छह महीने से बीवी श्रीनिवास द्वारा मानसिक उत्पीड़न और भेदभाव के बावजूद मुझे चुप रहने के लिए कहा गया है और कोई जांच शुरू नहीं की गई. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो मुझे पता है कि यह मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर सकता है. यदि मुझे यही कीमत चुकानी है, तो यही सही. मेरे भाजपा के किसी नेता से मिलने के बारे में आप घर और कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं, जिसमें आप मुझे संभवत: ट्रोल्स के बारे में पढ़ते हुए देखेंगे, जो मेरे सहकर्मी फैला रहे हैं.
Honestly I am aware this could lead to an end of my political career. If this is the price I have to pay ,so be it . About me meeting some BJP leader, one is welcome to check cctv footage of home & office where you will probably see me reading trolls my colleagues are spreading https://t.co/Xf9fgjFIjA
— Dr Angkita Dutta (@angkitadutta) April 20, 2023
ट्वीट के बाद कांग्रेस ने जारी किया नोटिस
अंकिता दत्ता की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद असम कांग्रेस ने उन्हें उनकी तथाकथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में उन्हें यह बताने के लिए कहा गया था कि उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. इसके बाद शनिवार को कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने अंकिता दत्ता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया.
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अंकिता दत्ता के खिलाफ इस प्रकार के कदम उठाए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की है. उसने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का उसका मॉडल है और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का उसका नारा खोखला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा की आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि यह कांग्रेस का महिला सशक्तिकरण का मॉडल है. उन्होंने कहा कि उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत सुनने के बजाए उसे निष्कासित कर दिया गया. जिस तरीके से अंकिता दत्ता को कांग्रेस से निकाला गया है, वह महिलाओं के लिए प्रेरणादायक नहीं है. मालवीय ने कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, एक खोखला नारा है.
This is Congress’s model of women empowerment! Sack the woman who alleged harassment instead of providing a platform to hear her grievances. The manner in which Angkita Dutta has been removed from the Congress is uninspiring for women.
लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ is a hollow slogan. pic.twitter.com/KrtId3TmaO
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 22, 2023
Also Read: हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को कोर्ट में देख लेने की धमकी दी, अदाणी वाले ट्वीट पर बवाल
कांग्रेस समाधान नहीं करेगी, तो कानून करेगा अपना काम : हिमंत
अंकिता दत्ता के खिलाफ कांग्रेस की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि मैंने बयान दिया था कि ये आपकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लीजिए. यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, मुद्दे का समाधान करना चाहिए था. कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया, लेकिन मुद्दे का समाधान नहीं किया. अगर पार्टी समाधान नहीं करेगी, तो कानून अपना काम करेगा.
#WATCH | On the expulsion of Assam Youth Congress president Angkita Dutta from the party for 6 years, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "…When this issue came before us, we told Congress that it is their internal matter and they should resolve it. When it is the question of a… pic.twitter.com/Du2llIhr1A
— ANI (@ANI) April 22, 2023