Gujarat Election 2022: क्या होगा कांग्रेस विधायकों का ? पार्टी ने टिकट के लिए मांगा ‘बायोडाटा’
Gujarat Election 2022: पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि जो भी टिकट लेने की इच्छा रखता है वह 12 सितंबर से पहले अपने-अपने जिला पार्टी कार्यालयों में बायोडाटा जमा करा दे.
Gujarat Election 2022 : गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है. इस बार यहां कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी आप भी मैदान में है. इस वजह से मुकाबला रोचक होने की संभावना है. जहां आम आदमी पार्टी चुनाव को लेकर अपनी तीन सूची जारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस इस महीने के अंत से उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. इस बीच कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन करने में जुट गयी है. गुजरात कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उनका ‘बायोडाटा’ मांगा है. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पुराने विधायकों को क्या होगा ? तो आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायकों को इस शर्त से छूट दी गयी है. पार्टी की मानें तो टिकट वितरण में युवा, महिलाओं और साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को प्राथमिकता देने का काम किया जाएगा.
सितंबर के अंत में उम्मीदवारों की पहली सूची
ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कांग्रेस सितंबर के अंत में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि जो भी टिकट लेने की इच्छा रखता है वह 12 सितंबर से पहले अपने-अपने जिला पार्टी कार्यालयों में बायोडाटा जमा करा दे. मंगलवार को गुजरात इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें कुछ निर्णय लिये गये. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिला इकाइयों के लिए इन बायोडाटा को 15 सितंबर से पहले पार्टी मुख्यालय में जमा कराना आवश्यक है, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए और विचार-विमर्श शुरू कर सकती है.
Also Read: Gujarat Election 2022: मुफ्त बिजली,10 लाख नौकरियां, 500 रुपये में रसोई गैस, कांग्रेस का गुजरात से वादा
क्या होगा कांग्रेस के वर्तमान विधायकों का
गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की मानें तो प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी इन बायोडाटा की जांच के बाद संभावित उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 18 सितंबर को बैठक करेगी. इसके बाद प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का एक पैनल पार्टी की ओर से तैयार किया जाएगा. 21, 22 और 23 सितंबर को, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेगी. हालांकि ठाकोर की ओर से यह भी कहा गया कि कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को कोई बायोडाटा नहीं जमा कराना. वे स्वाभाविक रूप से दोबारा चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. कांग्रेस की ओर से युवाओं, महिलाओं और स्वच्छ छवि वालों को प्राथमिकता देगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 का हाल
यदि आपको याद हो तो साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बाद के वर्षों में कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.