MP Election 2023 : कैसे उम्मीदवारों को टिकट देगी कांग्रेस ? पार्टी की बैठक में लिया गया ये फैसला

MP Election 2023 : 15 अक्टूबर को यानी रविवार को पहली लिस्ट में 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जो खबर चल रही है उसके अनुसार दिल्ली बैठक में पार्टी ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.

By Amitabh Kumar | October 14, 2023 1:00 PM

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार पूरे प्रदेश को है. इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीइसी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर शुक्रवार को चर्चा की गई. नवरात्र के पहले दिन यानी 15 अक्तूबर को प्रत्याशियों की पहली सूची कांग्रेस की ओर से जारी की जा सकती है. यह अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीइसी के अन्य सदस्य, पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कई अन्य नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात की और कहा कि सीइसी की बैठक में 60 सीटों पर चर्चा हुई और आगे फिर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा.

नवरात्र पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विजय की शुरुआत

15 अक्टूबर को पहली लिस्ट में 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पार्टी सूत्रों के हवाले से जो खबर चल रही है उसके अनुसार दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. शुक्रवार को हुई अहम बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणवीर सिंह सुरजेवाला की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 60 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर विचार हुआ. नवरात्र पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विजय की शुरुआत हो जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में जहां विवाद की स्थिति है, वहीं कांग्रेस में आत्मविश्वास है.

कैसे कांग्रेस चुन रही है अपने प्रत्याशी

कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें हैं उसके अनुसार पार्टी 15 अक्टूबर को जो पहली सूची घोषित की जाएगी, उसमें विधायकों के साथ उन 66 सीटों के प्रत्याशियों को भी शामिल किया जाएगा, जहां पार्टी को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही कुछ ऐसी सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी पहली सूची में देखने को मिल सकते हैं, जिनको लेकर सर्वसम्मति है. जिन सीटों पर दो या उससे अधिक दावेदार हैं, उनको लेकर स्क्रीनिंग कमेटी में विचार किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी इस कोशिश में हैं कि उम्मीदवार का चयन आम सहमति के आधार पर हो, ताकि विरोध जैसी स्थिति कम से कम सामने आए.

Also Read: MP Election 2023 : बेघर लोगों को मुफ्त में जमीन देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान! घर बनवाने को लेकर किया ये वादा

2018 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को सभी 200 सीटों पर चुनाव होगा. इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की और सपा, बसपा और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस से विद्रोह के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई.

Also Read: MP Election 2023: ‘बीजेपी सरकार केवल लूट में व्यस्त’, मंडला में प्रियंका गांधी ने किया शिवराज सरकार पर वार

Next Article

Exit mobile version