23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के घर पुलिस पहुंचने पर बौखलाई कांग्रेस, कहा- अमित शाह के आदेश के बिना ऐसा होना मुमकिन नहीं

Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पुलिस के पहुंचने पर इस समय कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाई हुई है. इस मुद्दे पर बात करते हुए अशोक गहलोत और पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची थी, नोटिस का जवाब लेने के लिए. लेकिन इस कार्रवाई पर कांग्रेस नाराज हो गयी. कांग्रेस ने राहुल गांधी को धमकाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ताजा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा, केंद्र की नजर राहुल गांधी पर है और उन्हें धमकाने की कोशिश की जा रही है. 45 दिन बाद आखिर दिल्ली पुलिस क्यों जागी. दरअसल दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के उस बयान पर नोटिस देने पहुंची थी, जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा था कि यात्रा के दौरान उन्हें कई महिलाएं मिलीं थी. वे सभी रो रहीं थीं. उन महिलाओं ने राहुल गांधी को आगे बताते हुए कहा था कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. उन्हें मोलेस्ट किया गया है उनके रिश्तेदार भी मोलेस्ट कर रहे थे.

अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के घर पुलिस के पहुंचने से कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है. मामले पर बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि- बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई.

पवन खेड़ा का बयान आया सामने

मामले पर बात करते हुए कांग्रेस के पवन खेड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे. वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं. हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते. वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं. ये सरकार डरी हुई है. राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है. क्या कोई कर्फ्यू है? क्या धारा 144 लागू है?

दिल्ली पुलिस ने बताया, क्यों राहुल गांधी के घर पर क्यों पहुंची

दिल्ली पुलिस महिलाओं के यौन उत्पीड़न के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को उनके आवास पहुंची. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल राहुल के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा. कांग्रेस नेता के आवास पर दो घंटे से अधिक समय गुजारने के बाद पुलिस टीम उनसे मिली. राहुल गांधी ने उनसे समय मांगा है जवाब देने के लिए. सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, यह एक काफी संवेदनशील मुद्दा है और इस घटना के बारे में जानकारी निकालने के लिए दिल्ली पुलिस ने 15 मार्च को कोशिश की थी लेकिन, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद 16 मार्च को पुलिस ने राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें