23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के बागी नेताओं का नया पैंतरा: पार्टी में आमूल बदलाव की मांग करने वालों ने खड़गे को दिया समर्थन

कांग्रेस के बागी यानी जी-23 समूह के नेता जो पार्टी के अंदर संगठनात्मक सुधारों की मांग करते रहे हैं. लेकिन अब जब कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है तो कुछ बागी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी के अंदरखाने में कई सवाल उठ रहे हैं.

कांग्रेस के बागी नेताओं का समूह जी-23 जो कभी आलाकमान को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन की मांग करता था, वो आज पार्टी के करीबी उम्मीदवार के साथ में खड़ा है. दरअसल, कांग्रेस के बागी नेता मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन करने का ऐलान किया है. लेकिन अब इनके समर्थन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पार्टी में गांधी परिवार के नेतृत्व को लेकर संगठनात्मक बदलाव का जो मुद्दा ये बागी नेता उठाते आये हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने से वो मुद्दा गौण होता दिख रहा है.  

गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं खड़गे: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के एक कद्दावर नेता होने के साथ-साथ गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. वहीं, कांग्रेस के बागी नेताओं का गुट जी-23 पार्टी की नीतियों को लेकर कई बार गांधी परिवार को चिट्ठी लिख चुका है. कई बार गांधी परिवार के नेतृत्व पर भी जी 23 गुट के नेता सवाल उठा चुके हैं. लेकिन अब वही जी 23 के कुछ नेता खुलकर मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में आ गये हैं. 

शशि थरूर को झटका: गौरतलब है कि कांग्रेस में शशि थरूर की छवि एक ऐसे नेता के रूप में रही है जो पार्टी में खुल कर परिवर्तन की मांग कर चुके हैं. वहीं, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा और आनंद शर्मा सरीखे नेता भी जी- 23 गुट का हिस्सा हैं और ये भी परिवर्तन की बात करते हैं लेकिन अब जब खुद थरूर अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े हैं तो मनीष तिवारी समेत अन्य नेता गांधी परिवार के बेहद करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. ये थरूर के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं. 

गौरतलब है कि सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते ही जी-23 समूह के नेता कांग्रेस के अंदर संगठनात्मक सुधारों की मांग करते रहे हैं. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस के बागी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था. लेकिन अब जब कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है तो कुछ बागी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. जो गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. वहीं, राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि ये बागी नेताओं की गांधी परिवार के करीब जाने की कोशिश है. बहरहाल मामला जो भी जो लेकिन जिस तरह से मनीष तिवारी, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा खड़गे का समर्थन कर रहे हैं उससे तो यही लग रही है कि जी-23 नेताओं के भी अंदर खाने में कुछ और राजनीति चल रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें