कांग्रेस को नये साल में मिल जायेगा फुल टाइम नया अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा…
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रही हैं.
कांग्रेस को अगले साल सितंबर तक उसका पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जायेगा. यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया कांग्रेस कार्य समिति द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी.
गौरतलब है कि पार्टी का नेतृत्व वर्तमान में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रही हैं.
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार मधुसूदन मिस्त्री ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्य समिति द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी हो जाएगी.
कांग्रेस में फूट रहे हैं विरोध के स्वर
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस पार्टी को कई राज्यों में फूट का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता खुले तौर पर व्यापक बदलाव और एक संगठनात्मक पुनर्गठन की मांग कर रहे हैं.
जी-23 का गठन भी इसी तरह मतभेद और मांग का परिणाम है. जी -23 के सदस्य लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं और एक मजबूत नेतृत्व की बात कर रहे हैं. इनका कहना है कि पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी की पिछली बैठक में सोनिया गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के पुनरुद्धार के लिए आत्म-नियंत्रण, अनुशासन, एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता है.
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन निस्संदेह, हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम एकजुट हैं, यदि हम अनुशासित हैं और यदि हम केवल पार्टी के हितों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे.