Loading election data...

Himachal Election 2022 : ‘हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी सरकार’, जानें किसने किया ये दावा

Himachal Chunav 2022 : इस बार विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम परीक्षा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है. जानें किसकी सरकार बनती नजर आ रही है.

By Amitabh Kumar | December 4, 2022 2:14 PM

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर मतदान हुए थे. मतगणना 8 दिसंबर को होने वाली है जिसपर पूरे देश की निगाह टिकी हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हिमाचल से हमे अच्छे संकेत आ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वहां की जनता को कांग्रेस में भरोसा है. गुजरात में लोग भाजपा से नाराज हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. वहां के लोग अपने मुद्दों पर मतदान करेंगे.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये हुए मतदान में लगभग 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था. अब देखना है कि यहां की जनता ने किसके पक्ष में मतदान किया है. पार्टियों की किस्मत ईवीएम में बंद है जो 8 दिसंबर को खुलने वाली है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 75.57 था, जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में 73.5 प्रतिशत था.


भाजपा के लिए अहम परीक्षा

इस बार विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम परीक्षा है और वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है, जबकि कांग्रेस ने भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगाया है. कांग्रेस के नेताओं ने लोगों से जबरदस्त मेल-जोल मतदान से पहले बढ़ाया. गौर हो कि प्रदेश में 68 विधानसभा सीट है जिसपर 12 नवंबर को मतदान हुआ. भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) भी नजर आयी जिसने 68 से में 67 सीट पर चुनाव लड़ा है.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निर्मला सीतारमण के साथ सेल्फी के क्या है मायने ?
हिमाचल प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें है. यहां 2008 में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद कुल 17 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जबकि 3 निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. हिमाचल प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है. 2017 में यहां विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा जीतकर आयी थी. कांग्रेस यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी है. वर्तमान में जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version