केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल दिल्ली में रैली आज, इन मुद्दों पर घेरने के लिए कसी कमर

Congress Rally: रैली से एक दिन पहले भी कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली रामलीला मैदान में केंद्र सरकार पर हल्ला बोला था. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन तथा कुछ नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 8:03 AM

कांग्रेस आज यानी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए एक रैली करेगी. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह रैली कांग्रेस की 7 सितंबर को होने वाली भारत जोड़ों यात्रा से पहले होने जा रही है.

केंद्र पर उद्योगपतियों‍ को फायदा पहुंचाने का आरोप

रैली से एक दिन पहले भी कांग्रेस नेताओं ने रामलीला मैदान में केंद्र सरकार पर हल्ला बोला था. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन तथा कुछ अन्य नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था. माकन ने कहा, मोदी सरकार के पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल को देखें तो यह सवाल उठता है कि क्या किसी तरह से कर में कटौती हुई, क्या जनता को किसी तरह की राहत दी गई? माकन ने दावा किया कि सिर्फ कॉरपोरेट कर में कटौती की गई ताकि सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा मिल सके.

महंगाई और बेरोजगारी होगा मुद्दा

कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि राहुल गांधी, संसद और सड़क पर महंगाई के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार अमीरों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बना रही है. आज हम एक सशक्त विपक्ष बनकर जनता की आवाज उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.

Also Read: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला- रिमोट कंट्रोल वाले बयान पर भी दिया करारा जवाब
रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहले से ज्यादा- माकन

माकन ने कहा, 2014 में जो भाजपा 70 साल की बात करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा करती थी, वो आज मौन है. ऐसा क्या हो गया कि 8 साल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगभग 1100 रुपये से ज्यादा हो गए. वेणुगोपाल ने कहा, अगर आप 2014 की स्थिति से तुलना करेंगे तो पाएंगे कि आज जरूरी वस्तुओं के दाम 40 से 175 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस, हर चीज के दाम बढ़ चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई से जुडे सवालों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

Next Article

Exit mobile version