चंडीगढ़ : मध्यप्रदेश और गुजरात के बाद अब हरियााणा कांग्रेस में बगावत हो गया है. पार्टी के दो बड़े नेता भूपिदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलेजा आमने-सामने आ गये हैं. दोंनो नेता राज्य की एक राज्यसभा सीट पर अपने लोगों को भेजना चाहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के लिए सोनिया गांधी की आवास पर हरियाणा के नेताओं का बैठक थी, जिसमें हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलेजा को राज्यसभा भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया. हुड्डा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष रहेंगी तो, फिर राज्यसभा नहीं जाना है और अगर राज्यसभा जाना है तो, प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना होगा
हुड्डा ने साथ ही एक व्यक्ति एक पद की बात को दोहराया, जिसके बाद उम्मीदवार घोषणा को लेकर पेंच फंस गया.
माना जा रहा है कि हुड्डा अपने दीपेंदर को राज्यसभा भेजना चाहते हैं. हालांकि हाईकमान इसके लिए तैयार नहीं है.
तीन सीटों पर चुनाव– हरियाणा में तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. एक सीट पर जीत के लिए 30 विधायकों की जरूरत है. कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, जिसके कारण उसे आसानी से एक सीट मिलने की संभावना है. हालांकि भाजपा ने तीनों सीट पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. भाजपा को उम्मीद है कि कुछ कांग्रेस विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे.
गुजरात और एमपी में बगावत– इससे पहले, गुजरात और मध्यप्रदेश कांग्रेस में बगावत की खबर सामने आ चुकी है. एमपी में जहां पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने19 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दिये.वहीं, गुजरात में भी 13 विधायक पार्टी से बगावत करने के मूड में है.
अब तक नहीं हुई उम्मीदवारों की घोषणा- राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की आखिरी दिन शुक्रवार है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अंतिम समय में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, जिससे पार्टी के अंदर टूट से बचा जा सके.