पगला गयी है कांग्रेस, उपचुनाव से पहले पैसे बांटे- वोटरों को धमकाया, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज का आरोप
MP ByPolls 2021 News: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी घबरा गयी है और उसने अनैतिक काम शुरू कर दिये.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस को पागल करार दिया है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पगला गयी है. उसे हार का डर सता रहा है. इसलिए उपचुनाव से पहले उसने कई अनैतिक कार्य किये. उसने वोटरों को रिझाने के लिए पैसे बांटे. इतना ही नहीं, मतदाताओं को धमकी तक दी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी घबरा गयी है और उसने अनैतिक काम शुरू कर दिये. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और गुंडे पृथ्वीपुर में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को धमकियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बूथ एजेंटों के साथ भी मारपीट की जा रही है.
Congress has gone mad due to fear of defeat in the bypolls. Before the polls, they used unethical means including distributing money & threatening people. Voters are being threatened at many polling booths in Prithvipur. BJP agents are being assaulted: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/i8uV8yLnYV
— ANI (@ANI) October 30, 2021
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों (जोबट- एसटी, रैगांव- एससी और पृथ्वीपुर के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से रिक्त हो गयी थी. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां सीधी टक्कर बतायी जा रही है.
Also Read: सीएम शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज, बोले- अच्छी खासी पंजाब कांग्रेस का कर दिया कबाड़ा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलीराजपुर की जोबट (एसटी) विधानसभा सीट, सतना जिले की रैगांव (एससी) विधानसभा सीट और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर लोगों ने मतदान किया. सभी सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में कांटे की टक्कर है.
Posted By: Mithilesh Jha