Himachal के नए CM के रूप में सुखविंदर सिंह के नाम को कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी, रविवार को होगा शपथ ग्रहण

Himachal Next CM: कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को मंजूरी दे दी है. उनके नाम की घोषणा आज शाम तक अन्य नेताओं से चर्चा के बाद की जाएगी.

By Samir Kumar | December 10, 2022 5:19 PM

Himachal Next CM: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सीएम के रूप में उनके नाम की घोषणा आज शाम तक अन्य नेताओं से चर्चा के बाद की जाएगी.

11 दिसंबर को शपथ लेंगे नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. बताया जा रहा है कि गुलबर्गा में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की. इसके बाद, मल्लिकार्जुन खरगे ने गांधी परिवार से बात कर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 11 दिसंबर को शपथ लेंगे. खरगे ने कहा कि हमने 10 सूत्री कार्यक्रम देकर हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की है. हम वहां अच्छे बहुमत से जीते हैं. कल वहां शपथ ग्रहण समारोह है. यही कारण है कि मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के लिए बाहर गया था.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे आदित्य सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेताओं को मानने की कवायद चल रही है. अगर प्रतिभा सिंह मान गईं तो विक्रमादित्य और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुखमंत्री बनाया जा सकता है.

40 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े है सुक्खू

सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले 40 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े है. बताया जाता है कि इसी वजह से पार्टी हाईकमान और संगठन में उनकी गहरी पहुंच रही है. सुक्खू के राजनीतिक सफर की बात की जाए तो उन्होंने कांग्रेस संगठन में अपनी शुरुआत एनएसयूआई से की थी और सात साल तक एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष रहे. हिमाचल की जनता भी उन्हें खूब मानती है, इसी कारण वह तीसरी बार विधायक बन चुके हैं. सुखविंदर सिंह की सीएम पद के लिए उम्मीदवारी इसलिए भी दमदार मानी जा रही है, क्योंकि उनके समर्थन में कई विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों को खोने का जोखिम नहीं उठा सकती है. यही कारण है कि विधायकों का समर्थन बेहद अहम बन जाता है.

Also Read: हिमाचल चुनाव रिजल्ट 2022 ने बढ़ाई पार्टियों की धड़कन, क्या रिजाॅर्ट पॉलिटिक्स की आ सकती है नौबत ?

Next Article

Exit mobile version