17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले सोनिया गांधी की पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के साथ अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) में उठल-पुठल का दौर जारी है. शनिवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करने वाली है.

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) में उठल-पुठल का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस अपने नये अध्यक्ष की तलाश में है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी में असंतुष्ट नेताओं की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करने वाली है.

वहीं इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी और पी चिदंबरम सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे गये हैं.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamanath) ने इस बैठक में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के उन असंतुष्ट नेताओं से भी मुलाकात करेंगी, जिन्होंने चार महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्टी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खडे किये थे. वहीं अभी इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहेंगे या नहीं.

वहीं बता दें कि नए साल में पार्टी का नया प्रमुख चुनने से पहले सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मालूम हो कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी महीने में होने जा रहा है. इस बात के संकेत पार्टी के कई नेता भी दे चुके हैं. बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें