महज तमाशा बनकर रह गया ‘मेक इन इंडिया’, कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर किया हमला

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' एक तमाश कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच व्यापार घाटा 69 बिलियन डॉलर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 10:50 AM
an image

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार के लिए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान अन्य सभी अभियानों में से एक है. इसे बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम सार्वजनिक मंचों से इसका जिक्र किया करते हैं. यहां तक कि ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं और भारत के उद्यमियों को इसके लिए प्रेरित किए जाने के साथ ही आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है. मगर, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार के इस ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर जोरदार तरीके से हमला किया है. उन्होंने मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ को महज एक तमाशा करार दिया है.

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ एक तमाश कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच व्यापार घाटा 69 बिलियन डॉलर है. इसका अर्थ यह है कि हम निर्यात करने की बजाय चीन से आयात अधिक कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ‘मेक इन इंडिया’ सफल है तो फिर हम चीन पर निर्भर क्यों हैं?


राहुल गांधी ने भी किया हमला

इससे पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण) ‘बाय फ्रॉम चाइना’ (चीन से खरीद) बन गया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बयान जारी किया था. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया, उसमें कहा गया है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार में चीन से आयात में बढ़ोतरी हुई है और 2021 में चीन से आयात 46 फीसदी बढ़ गया है.

Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव
सरकार ने चीन के लिए पैदा की नौकरियां : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ‘बेरोजगारी बढ़ने’ और चीन से आयात बढ़ने का दावा करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने ‘भारत के लिए जुमला’ और ‘चीन के लिए नौकरियां’ पैदा की हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां.’ मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को बर्बाद कर दिया] जो सबसे ज्यादा नौकरियों का सृजन करते हैं.

Exit mobile version