Jammu Kashmir News जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को लगातार तीन धमाके हुए. सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इन धमाकों के अलर्ट के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू में है. कुछ दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी थी. वहीं, इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बाताया जाता था कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति आ गई है, आतंकवाद खत्म हो गया है. लेकिन यहां के हालात वह नहीं है जो बताए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, लेकिन यह बात साफ है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद भी आतंकवाद कायम है.
जम्मू के नरवाल में शनिवार को हुए धमाकों में घायल हुए लोगों से मिलने और उनका हालचाल लेने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह चिंता की बात है, क्योंकि भारत जोड़ो कल यानि सोमवार को नरवाल से शुरू होगी. हमें विश्वास हैं कि राज्य और केंद्र सुरक्षा के नजरिए से जो कार्रवाई करनी है वह करेगी. क्या यह यात्रा को रोकने के लिए किया गया, यह हम नहीं कह सकते. यह खुफिया, सुरक्षा एजेंसी बता पाएंगी.