19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय सिंह का दावा, सावरकर ने कहा था- गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए सनसनीखेज दावा किया है. दरअसल, इस बार दिग्विजय सिंह ने विनायक दामोदर सावरकर के किताब में लिखी बातों का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.

National News कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijaya Singh) ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए सनसनीखेज दावा किया है. दरअसल, इस बार दिग्विजय सिंह ने विनायक दामोदर सावरकर के किताब में लिखी बातों का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने सावरकर (Veer Savarkar) के बारे में दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गोमांस खाने में कोई परहेज नहीं है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सावरकर ने अपनी किताब (Veer Savarkar Book) में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है, जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस (Cow Beef) खाने में कोई खराबी नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसा सावरकर ने कहा है.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह देश विविधताओं का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कि कहां लिखा है. गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सावरकर बीजेपी (BJP)और आरएसएस (RSS) के विचारक हैं, यहां कितने लोगों को सावरकर की इस बात के बारे में मालूम था, हाथ उठाओ. अब यह बात बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के सामने कहोगे या नहीं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी 2024 में सत्ता में आती है, तो वह संविधान को बदल देगी.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, IGP कश्मीर विजय कुमार ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें