पंजाब के एग्जिट पोल पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, AAP जहां नहीं थी, वहां कैसे मिलेगा वोट?
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एक्जिट पोल के आंकड़े सोमवार को सामने आने के बाद से सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर पंजाब में सियासी अटकलों और संभावनाओं संबंधी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.
Punjab Exit Poll 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एक्जिट पोल के आंकड़े सोमवार को सामने आने के बाद से सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर पंजाब में सियासी अटकलों और संभावनाओं संबंधी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य सियासी दलों के दिग्गज नेता एक्जिट पोल के नतीजे के हिसाब से सियासी रणनीतियां तैयार करने में जुटे हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पंजाब के एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हकीकत से बहुत दूर हैं एग्जिट पोल
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि पंजाब के जो एग्जिट पोल हैं, वो हकीकत से बहुत दूर हैं. कांग्रेस नेता ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पंजाब के गांव में कही भी आम आदमी पार्टी (AAP) थी ही नहीं और जहां थी नहीं वहां उसे कैसे वोट मिलेगा? इसलिए वहां कांग्रेस अच्छी संख्या के साथ आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां अपनी सरकार बनाएंगे.
नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने बनाई विशेष रणनीति
इधर, मीडिया रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से दी जा रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में खंडित जनादेश की सभावित परिस्थिति के प्रबंधन के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ताकि नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखा जा सके. इस कदम का मकसद गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस को एकजुट रखना है.
कोई जोखिम नहीं लेना चाहती कांग्रेस
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. हमारी कोशिश है कि किसी भी परिस्थिति के लिए हम तैयार रहें. कांग्रेस इस बार कोई चांस नहीं ले रही है जैसा कि पिछले गोवा चुनावों के दौरान किया गया था जब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद वह वहां अपनी सरकार बनाने में विफल रही थी. एग्जिट पोल ने उत्तराखंड और गोवा में कड़ी दौड़ की भविष्यवाणी की है, जबकि उनमें से ज्यादातर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है.
Also Read: West Bengal News: विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर बोली ममता बनर्जी, बीजेपी दंगाबाज और भ्रष्ट पार्टी