-
गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
-
आजाद की तारीफ पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, मोदी जी की तारीफ भूसे में सुई ढूंढने जैसा
-
कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने माना उनकी पार्टी हुई कमजोर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दे दिया है. रावत ने कहा, आजाद जी की हर बात में कोई उद्देश्य नहीं ढूंढना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, देश में फिलहाल मंहगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं. ऐसे में मोदी जी की तारीफ भूसे में सुई ढूंढने जैसा है. रावत ने आगे कहा, आजाद ने किस भाव से बात कही है, वो वही जानते हैं.
पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोले थे आजाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक चाय बेचने वाले के रूप में अपने अतीत के बारे में खुलकर बोलते हैं तथा दुनिया से अपने अतीत को छिपाने की कोशिश नहीं करते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को दुनिया से अपनी असलियत नहीं छिपानी चाहिए. आजाद ने कहा, मैं कई नेताओं की प्रशंसा करता हूं… मैं खुद गांव का हूं और मुझे इसका फक्र है. मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं जो कहते हैं कि वह गांव से हैं. वह चाय बेचते थे.
Also Read: गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा दी बड़ी बात, एक दिन पहले कांग्रेस को दी थी नसीहत
आजाद ने कहा, मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह अपने अतीत को नहीं छिपाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राज्यसभा में आजाद को विदाई देते समय उनकी जमकर तारीफ की थी और एक घटना का जिक्र करते हुए भावुक भी हो गए थे. आजाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे.
आजाद की इस टिप्पणी से एक दिन पहले कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक फेरबदल की मांग करने वाले ‘जी-23′ के कई नेता एक मंच पर एकत्र हुए थे. कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने माना की उनकी पार्टी कमजोर हो रही है और वे इसे मजबूत करने के लिए एक साथ आये हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra