Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के ही नेता हो गए घायल, अस्पताल में भर्ती
Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में घायल हो गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है, 7 सितम्बर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से यह यात्रा शुरू होकर आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, से होते हुए तेलंगाना के हैदराबाद पहुंची है
महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में घायल हो गए हैं . मंगलवार को वह तेलंगाना के हैदराबाद में यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. भारी भीड़ के बीच आपाधापी में निचे गिरने से हाथ, पैर और दायीं आंख में गहरी चोट आयी है .मिली जानकारी के मुताबिक आँख और कान के बीच की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी है. घटना के बाद उन्हें हैदराबाद के वसोवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
150 दिन तक चलेगी यात्रा
बता दें की कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है, 7 सितम्बर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से यह यात्रा शुरू होकर आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, से होते हुए तेलंगाना के हैदराबाद पहुंची है. 150 दिन तक चलने वाली यात्रा जम्मू कश्मीर में खत्म होगी। मंगलवाल को हैदराबाद के मशहूर चारमीनार पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया. 19 अक्टूबर 1990 को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल के पिता राजीव गांधी ने इसी चारमीनार पर तिरंगा फहरा कर सद्भावना यात्रा की शुरुआत की थी. तब से हर साल 19 अक्टूबर को यहां तिरंगा फहराया जाता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा इस बार हम तिरंगा नहीं फहरा सके इसलिए मंगलवार को राहुल ने फहराया. राहुल गांधी ने मंच पर अपने पिता को श्रद्धांजलि भी दी.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ अलग अंदाज में नजर आईं सोनिया गांधी, देखें तस्वीर
अभिनेत्री पूनम कौर और पूजा भट्ट हुई यात्रा में शामिल
तेलंगाना में पिछले एक हफ्ते से चल रही यात्रा में आज सुबह फिल्म अभिनेत्री और निर्माता पूजा भट्ट कुछ समय के लिए शामिल होकर कांग्रेस को अपना समर्थन दी. कुछ दिनों पहले अभिनेत्री पूनम कौर भी यात्रा से जुड़ी थी, इस बीच राहुल गाँधी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें राहुल और पूनम एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. इस पर कर्नाटक बीजेपी नेत्री प्रीति गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘ अपने परदादा के पदचिन्हो पर चलते हुए राहुल गाँधी’. इस ट्वीट के बाद भाजपा नेत्री की जम कर आलोचना हुई थी.
यात्रा के दौरान महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल
आपको बता दें कि तेलंगाना के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगा जहां राहुल 13 दिनों तक भ्रमण करेंगे। यहां राहुल साधु संतो के साथ नर्मदा नदी की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद उज्जैन में पीएम मोदी द्वारा हाल ही में उद्घाटन किये गए महाकाल लोक में महाकाल के दर्शन भी करेंगे। फिर मध्य प्रदेश से यात्रा राजस्थान कूच कर जाएगी.