बीजेपी के बागी नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल और सिद्धारमैया ने वरुणा से नामांकन दाखिल किया
जगदीश शेट्टार भाजपा के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया. वे हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं क्योंकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था.
बीजेपी के बागी नेता जगदीश शेट्टार ने आज कांग्रेस की टिकट पर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
कद्दावर नेता रहे हैं शेट्टार
जगदीश शेट्टार भाजपा के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया. वे हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं क्योंकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. अब हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर जगदीश शेट्टार के सामने भाजपा नेता महेश तेंगिकाई हैं, जिन्होंने शेट्टार को अपना गुरु बताया है और कहा है कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देंगे क्योंकि यह जंग गुरु-शिष्य के बीच की जंग है.
टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी का साथ छोड़ा
पिछले सप्ताह जगदीश शेट्टार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था. उन्होंने पार्टी इसलिए छोड़ी है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. शेट्टार ने खरगे और सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है. शेट्टार के भाजपा ज्वाइन करने के बाद से कांग्रेस यह दावा कर रही है कि लिंगायत समुदाय का वोट अब भाजपा को नहीं मिलने वाला है.
छह बार विधायक रह चुके हैं जगदीश शेट्टार
मीडिया के सामने जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं छह बार विधायक रह चुका है. सातवीं बार मुझे खुद ही टिकट मिल जाना चाहिए था. मैं पूरी तरह समर्पित होकर पार्टी के उत्थान के लिए काम करता रहा हूं. पार्टी में मेरा सम्मान होना चाहिए था, लेकिन इसके बदले मुझे अपमानित होना पड़ा है. मुझे यह सूचना दी गयी कि पार्टी मुझे टिकट नहीं दे रही है. मेरा साथ ऐसा व्यवहार हुआ जैसे मैं कोई बच्चा हूं. मैं एक बार नहीं छह बार विधायक रह चुका हूं मैंने काफी अपमानित महसूस किया और पार्टी छोड़ने का मन बना लिया.
Also Read: Karnataka Election 2023: पीएम मोदी, योगी और अमित शाह होंगे स्टार प्रचारक, बीजेपी ने जारी की सूची