Ganga Vilas: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गंगा विलास योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा कि गंगा विलास योजना से डालफिन को खतरा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमीरों को छोड़कर आखिर कौन 50 लाख रुपये प्रति रात का खर्च उठा सकता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि गंगा अभी भी निर्मल और अविरल नहीं है.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि अब इस तरह की स्थिति गंगा में रहने वाली डालफिन को खतरे में डाल देगा. बताते चलें कि गंगा रिवर क्रूज को पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी से रवाना किया था. इसे विश्व के सबसे लंबे नदी क्रूज के रूप में पेश किया गया है. यह कई राज्यों से होकर गुजरेगा और 51 दिनों में अपनी यात्रा पूरी कर 1 मार्च को असम स्थित डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. इसमें 50 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है, जिसमें विश्व विरासत स्थल के साथ कई प्रमुख शहर शामिल हैं. इनमें पटना, साहेबगंज, कोलकाता आदि प्रमुख हैं.
गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा क्रूज है. इसकी लंबाी 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर और गहराई 1.35 मीटर है. गंगा विलास क्रूज पानी की धार की उलट दिशा में 12 किलोमीटर प्रति घंटा और धार के साथ-साथ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. इसमें सवार पर्यटकों और चालक दल के लोगों के लिए पीने के पानी भी नदी से ही लिया जाता है. नदी के पानी को क्रूज में लगे आरओ सिस्टम से साफ किया जाता है. इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लान भी लगा है. यह भारत और बांग्लादेश के बीच 27 नदी प्रणालियों से गुजकर कुल 3,200 किमी की दूरी तय करके वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा तय करेगा.