-
मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नये नेता प्रतिपक्ष होंगे
-
गुलाम नबी आजाद की जगह लेंगे खड़गे
-
लोकसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं
Mallikarjun Kharge : राज्यसभा से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नये नेता प्रतिपक्ष होंगे.
पार्टी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को यह सूचित किया है कि खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे.
Congress has submitted to Rajya Sabha Chairman the name of Mallikarjun Kharge as the Leader of Opposition in the House
(file photo) pic.twitter.com/OYBZHgifAd
— ANI (@ANI) February 12, 2021
खड़गे, गुलाम नबी आजाद का स्थान लेंगे जिनका राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो रहा है. आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के सदस्य हैं.जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और इसके केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के बाद से वहां विधानसभा अस्तित्व में नहीं है.
कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता खड़गे 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता रह चुके हैं.
Posted By : Rajneesh Anand