पाकिस्तान पर उमड़ा कांग्रेस का प्यार! ‘ऐसा स्वागत कहीं नहीं देखा’, लाहौर में बोलें मणिशंकर अय्यर

पूर्व भारतीय राजनयिक और कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों की जमकर तारीफ की है और भारतीय सरकार की कमी गिनाई है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति बताया है.

By Aditya kumar | February 12, 2024 9:55 AM
an image

Mani Shankar Aiyar In Pakistan : पाकिस्तान पर एक बार फिर कांग्रेसी नेता का प्यार उमड़ा है. जी हां, हाल में पाकिस्तान में चुनाव हुए है. लेकिन, अभी तक सरकार नहीं बनी है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री कौन होगा? इन सबके बीच पूर्व भारतीय राजनयिक और कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों की जमकर तारीफ की है और भारतीय सरकार की कमी गिनाई है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति बताया है.

पाकिस्तान में हुए उनके गर्मजोशी से स्वागत को याद किया

जारी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में फैज फेस्टिवल में भारत-पाक मामलों पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तानी किसी भी मामले पर ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं. साथ ही उन्होंने बयान में कहा है, ‘मेरे अनुभव से पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं जो शायद दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं. अगर हम मित्रतापूर्ण हैं, तो वे ज्यादा मित्रतापूर्ण रहेंगे. अगर हम शत्रुतापूर्ण हो जाते हैं तो वे और भी ज्यादा शत्रुतापूर्ण प्रतिक्रिया देते हैं.’ साथ ही उन्होंने पुरानी अनुभवों को ताजा करते हुए पाकिस्तान में हुए उनके गर्मजोशी से स्वागत को याद किया.

‘हर कोई उनकी और उनकी पत्नी के देखभाल कर रहा था’

जारी रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही अकेला ऐसा देश है जहां उनका इतनी खुली बाहों से स्वागत होता है. ऐसा स्वागत किसी दूसरे देश में उन्हें देखने को मिला है. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में थे तो हर कोई उनकी और उनकी पत्नी के देखभाल कर रहा था. जानकारी हो कि इससे जुड़ी कई घटनाओं के बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी जिक्र किया है.

Also Read: Pakistan Election Result: पाकिस्तान में अबकी बार गठबंधन सरकार! बड़ा सवाल.. किसके सिर सजेगा ताज
‘पिछले 10 वर्षों में सद्भावना की जगह कुछ उल्टा हुआ’

वहीं, भारत की मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश में सद्भावना की जरूरत थी, लेकिन पहली नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद से पिछले 10 वर्षों में सद्भावना की जगह कुछ उल्टा हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान के लाहौर में फिर एक बार उनकी तारीफ और भारतीय सरकार की बुराई कर वो घिर गए है. कई आलोचक उनके इस बयान कि निंदा कर रहे है और पाकिस्तान के प्रति मधुर वचन और भारतीय सरकार के प्रति कटुता को लेकर उनकी निंदा कर रहे है.

Exit mobile version