Loading election data...

कैप्टन अमरिंदर सिंह के संकेत पर भड़के नवजोत सिद्धू, आप में शामिल होने की अटकलों पर बोले- साबित करो

Navjot Sidhu Furious Vs Punjab CM Amarinder Singh पंजाब में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद के आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की अटकलों पर सवाल खड़ा किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की ओर से इसको लेकर दिए गए संकेतों पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के सीएम को इसे साबित करने की चुनौती दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि साबित करके दिखाओ, मैंने पाला बदलने के लिए किसी अन्य पार्टी के नेता से मुलाकात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 5:33 PM
an image

Navjot Sidhu Furious Vs Punjab CM Amarinder Singh पंजाब में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद के आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की अटकलों पर सवाल खड़ा किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की ओर से इसको लेकर दिए गए संकेतों पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के सीएम को इसे साबित करने की चुनौती दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि साबित करके दिखाओ, मैंने पाला बदलने के लिए किसी अन्य पार्टी के नेता से मुलाकात की है.

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी से कोई पद की मांग नहीं कही है. हालांकि, मुझे कई बार कैबिनेट में जगद देने की पेशकश की गयी है. लेकिन, मैंने अपनी जमीर के खिलाफ कुछ भी कबूल नहीं किया. अब कांग्रेस हाईकमान ने दखल दे दिया है और हम इंतजार करेंगे. अपने एक नए ट्वीट में नवजोत सिद्धू ने एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीरें हैं. बता दें कि पंजाब में जारी सियासी घमासान पर पार्टी हाईकमान की पैनी नजर बनी हुई है और वरिष्ठ नेता इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के प्रयास में जुटे है.

भारत में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामले, जानिए अबतक कितने राज्यों ने इसे महामारी घोषित किया

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले महीने 2015 में कोटकपुरा गोलीबारी की घटना की जांच को रद्द कर दिया है. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आलोचना की थी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नवजोत सिंह सिद्धू को फटकार लगाते हुए उनके वक्तव्य को पूरी तरह से अनुशासनहीनता कहा था और उन्हें सुझाव दिया था कि वे आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं.

हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि पार्टी के सहयोगियों के कंधे पर रखकर बंदूक ना चलाए, इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो. सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल और आज, मेरी आत्मा की मांग गुरु साहिब के लिए न्याय है, कल भी इसे दोहराएंगे! पंजाब की अंतरात्मा पार्टी लाइनों से ऊपर है, पार्टी सहयोगियों के कंधों से फायरिंग बंद करो. आप सीधे जिम्मेदार और जवाबदेह हैं, महान गुरु के दरबार में आपकी रक्षा कौन करेगा?” बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए थे.

Also Read: भारत में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामले, जानिए अबतक कितने राज्यों ने इसे घोषित किया महामारी

Upload By Samir

Exit mobile version