पी चिदंबरम ने किया मोदी सरकार के लॉकडाउन फैसले का समर्थन, कहा- आर्थिक पैकेज भी दें सरकार

congress के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के प्रमुख शहरों एवं नगरों में लॉकडाउन का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र को अब आर्थिक कदमों की घोषणा करनी चाहिए.

By AvinishKumar Mishra | March 23, 2020 12:40 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के प्रमुख शहरों एवं नगरों में लॉकडाउन का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र को अब आर्थिक कदमों की घोषणा करनी चाहिए.

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है. इस अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है. हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए.’

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘अब हमें कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक उपायों की घोषणा किए जाने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि बहुत आर्थिक पीड़ा होने जा रही है लेकिन बड़े पैमाने की जान की क्षति के मुकाबले आर्थिक स्थिति को संभालना ज्यादा आसान है.

चिदंबरम ने सरकार से आग्रह किया, ‘इटली से सबक लीजिए. सख्त कदमों से कोरोना वायरस का प्रसार रुकेगा. अब साहसिक ढंग से कदम उठाइये.

राहुल भी कर चुके हैं मांग– आर्थिक उपायों की मांग पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कर चुके हैं. राहुल ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा था कि दिहाड़ी मजदूर एवं छोटे मझले उद्योग चलाने वाले लोगों को सरकार आर्थिक मदद करें.

22 राज्यों के 75 जिले लॉकडाउन– केंद्र सरकार ने रविवार को देश के 22 राज्यों के 75 जिले को लॉकडाउन घोषित करने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं, आज पीएम मोदी ने लॉक डाउन के प्रति लोगों की लापारवाही पर नाराजगी जताते हुए राज्य से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

भारत में अब तक सात मौत- कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भारत में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से 415 लोग संक्रमित है. तेजी से बढ़ रहे इस आंकड़ा को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version