‘प्रधानमंत्री ने 10 साल तक देश का गला घोंटा’, पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार
ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने की कोशिश की गई. जानें क्या बोले पीएम मोदी जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया.
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया और पिछले सत्र का उल्लेख करते हुए कहा- एक चुने हुए प्रधानमंत्री को ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के मौके पर विपक्ष को लेकर जो टिप्पणी की गई, वो सही नहीं है. प्रधानमंत्री ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, यही नहीं लोगों की आवाज दबाई जिसकी सजा जनता ने हालिया लोकसभा चुनाव में उन्हें दी.
क्या कहा पवन खेड़ा ने
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘‘मोदी सरकार’’ शब्द के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए. खुद को लोकतांत्रिक साबित करना चाहिए. खेड़ा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 10 साल तक देश का गला घोंटा और आवाज दबाई, वो आज प्रतिपक्ष के आवाज उठाने पर रुदन कर रहा है. यह तो बेहद कमजोर नजर आ रहा है.
Read Also : Parliament Monsoon Session: ऐसा क्या हुआ कि लोकसभा में राहुल गांधी और धर्मेंद्र प्रधान हो गए आमने-सामने?
क्या कहा था पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिपक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी के साथ आज मानसून सत्र की शुरुआत की थी और कहा था कि प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री का ढाई घंटे तक गला घोंटा. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को विपक्षी दलों पर अपनी राजनीतिक विफलताओं को ढंकने के लिए संसद का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से देश के प्रति समर्पित होकर संसद का उपयोग करने का आह्वान किया.
Read Also : PM Modi Speech: ‘बालक बुद्धि 99 नंबर की मार्कशीट लेकर मना रहा खुशियां’, पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज