पवन खेड़ा को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली की अदालत में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया था उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार उन्हें आज दिल्ली की अदालत में पेश किया जायेगा और उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाने की कोशिश की जायेगी. पवन खेड़ा को पुलिस ने धारा 120 बी, 153 ए, 153 बी, 500, 504, 505और 502 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
आखिर पवन खेड़ा ने ऐसा क्या जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया : सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, खेड़ा को असम पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही है. उन्होंने पूछा, आखिर पवन खेड़ा ने ऐसा क्या जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया है. जिसमें दिल्ली पुलिस ने बताया, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में सवार होने से रोक दिया गया क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें रोकने का अनुरोध किया था. असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई से कहा असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा को रिमांड में लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची है.
#WATCH | "We will see (in which case they are taking me). It's a long battle and I'm ready to fight," says Congress leader Pawan Khera as Delhi Police takes him after he was deboarded from an aircraft at Delhi airport pic.twitter.com/cKXeo6kSb4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा गया : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं.
Congress leader Pawan Khera was stopped from boarding a plane at Delhi airport after a request was received from Assam police to stop him: Delhi Police pic.twitter.com/WbsbxpMSl0
— ANI (@ANI) February 23, 2023
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, असम और दिल्ली पुलिस ने हमारी फ्लाइट को जबरन रोका
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पवन खेड़ा को रोके जाने के मामले पर कहा, असम और दिल्ली पुलिस ने हमारी फ्लाइट को जबरन रोका. हमने उनसे गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं दिखाया. उन्होंने आगे कहा, आज हम कांग्रेस महासम्मेलन के लिए रायपुर जा रहे थे तो हमारे सहयोगी पवन खेड़ा को बताया गया कि वह अपना सामान छोड़ गए हैं लेकिन उनके पास कोई सामान नहीं है. फिर पुलिस आई और कहा कि असम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोके जाने और विमान से उतारे जाने का कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध
बताया जाता है कि यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है.
कांग्रेस महाधिवेशन शुक्रवार से होगा शुरू, विपक्षी एकजुटता पर तस्वीर होगी साफ
कांग्रेस का महाधिवेशन शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होगा जिसमें राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषयों पर प्रस्ताव पारित करने और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. पार्टी का यह 85वां महाधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. कांग्रेस का यह महाधिवेशन ऐसे समय हो रहा है कि जब आगामी लोकसभा चुनाव में करीब एक वर्ष का समय बचा है तथा विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है.
महाधिवेशन में 1338 निर्वाचित एआईसीसी सदस्य होंगे शामिल
वेणुगोपाल के मुताबिक, महाधिवेशन में 1338 निर्वाचित एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य होंगे, 487 सहयोजित (को-ऑप्टेड) एआईसीसी सदस्य होंगे, 9915 निर्वाचित पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे तथा करीब 3000 सहयोजित (को-ऑप्टेड) पीसीसी सदस्य होंगे.