Loading election data...

PM Modi से कांग्रेस नेता का सवाल- आपसे सवाल पूछनेवाली पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को ट्रोल करनेवाले लोग कौन हैं?

वॉल स्ट्रीट जर्नल की व्हाइट हाउस संवाददाता सबरीना सिद्दीकी ने ऑनलाइन आलोचना का सामना करते हुए ट्विटर का सहारा लिया और उस समय की तस्वीरें पोस्ट कीं जब उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 1:06 PM

पीएम मोदी से सवाल किये जाने पर पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. यह मामला अब काफी बड़ा हो चुका है. कांग्रेस ने भी इस मामले को उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया और कहा कि, पीएम मोदी के कार्यालय को पता लगाना चाहिए कि धार्मिक अल्पसंख्यक पर सवाल पूछने वाली पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को कौन ट्रोल कर रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. क्या ये आपकी अपनी निजी ट्रोल आर्मी नहीं है? अगर ऐसा है तो क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?


ट्विटर का लिया सहारा

वॉल स्ट्रीट जर्नल की व्हाइट हाउस संवाददाता सबरीना सिद्दीकी ने ऑनलाइन आलोचना का सामना करते हुए ट्विटर का सहारा लिया और उस समय की तस्वीरें पोस्ट कीं जब उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया था. सबरीना ने लिखा, चूंकि कुछ लोगों ने मेरी पर्सनल बैकग्राउंड को मुद्दा बनाने का फैसला किया है, इसलिए पूरी तस्वीर प्रदान करना ही सही लगता है. कभी-कभी पहचान जितनी दिखती हैं उससे कहीं अधिक जटिल होती हैं. जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तानी-अमेरिकी पत्रकार सबरीना, सर सैयद अहमद खान की परपोती हैं.


दिग्विजय सिंह ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा

भारत के लिए जयकार करने वाली सबरीना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए, दिग्विजय सिंह ने लिखा, SDabrina, आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, आपको कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है. आपने एक पत्रकार के रूप में बहुत अच्छा काम किया है. आपको पूरे अंक. बीजेपी सीएम असम पहले ही साबित कर चुके हैं उनके नेता गलत हैं.


सबरीना सिद्दीकी ने पीएम मोदी से क्या पूछा?

सबरीना सिद्दीकी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए पूछा था कि, प्रधान मंत्री जी भारत ने लंबे समय से खुद को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में गौरवान्वित किया है, लेकिन ऐसे कई मानवाधिकार समूह हैं जो कहते हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया है और अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश की है. जैसा कि आप यहां ईस्ट रूम में खड़े हैं व्हाइट हाउस, जहां कई विश्व नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धताएं जताई हैं, आप और आपकी सरकार अपने देश में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाने को तैयार हैं.

पीएम मोदी ने दिया जवाब

सबरीना सिद्दीकी के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि लोग सोचते हैं कि उनकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया है. हमारी सरकार ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को अपनाया है और उस आधार पर, हमारा संविधान बना है. पूरा देश उसी पर चलता है – हमारा संविधान और सरकार. हमने हमेशा साबित किया है कि लोकतंत्र उद्धार कर सकता है और जब मैं कहता हूं कि उद्धार तो यह जाति, पंथ, धर्म, लिंग की परवाह किए बिना। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भेदभाव के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है.

कौन हैं सबरीना सिद्दीकी? सोशल मीडिया पर क्यों हो रहे हमले

सबरीना सिद्दीकी पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार हैं. जिनके सवालों को बीजेपी के अमित मालवीय ने सवाल को प्रेरित बताया था. वहीं, सबरीना सिद्दीकी की पर्सनल बैकग्राउंड रडार पर थी. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पाकिस्तान के लिए प्रार्थना’, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया यूजर्स ने निष्कर्ष निकाला कि उन्हें पीएम मोदी से यह सवाल पूछने के लिए चुना गया था क्योंकि वह पाकिस्तान से हैं.

Next Article

Exit mobile version